हवाई जहाज करोड़ों रुपए का आता है और उसके अन्दर एक से बढ़कर एक बढ़िया एडवांस सिस्टम लगा होता है।

लेकिन हवाई जहाज का जो दरवाजा है उसको बंद करने में अच्छे खासे लोगो की हालत खराब हो जाती है।

हवाई जहाज के दरवाजे को खींच कर manually बंद करना पड़ता है।

आमतौर पर cabin master महिलाए होती है और उनके लिए इतना भारी दरवाजा खींच कर बंद करना काफी मुश्किल काम होता है।

Elon Musk जैसे लोग दुनिया को मंगल ग्रह पर ले जाना चाहते है और यहां अभी तक हम manual door पर ही अटके हुए हैं।

हमारे देश की बसों में भी ऑटोमैटिक दरवाज़े आने लगे हैं।

हवाई जहाज में कोई भी इंसान automatic door क्यों नहीं लगा पा रहें हैं? इसके पीछे एक कारण है।

हवाई जहाज में वैसे ही बहुत risk रहता है ऐसे में अगर ऑटोमैटिक सिस्टम लगाया गया दरवाजा बंद करने के लिए और उसमे कोई failure आ गया तो लोगो की जान खतरे में पड़ सकती है।

दूसरा कारण ये भी है कि electronic door लगाएंगे तो हवाई जहाज की कीमत भी बढ़ेगी और maintenance का खर्चा भी बढ़ेगा।