क्या आपको कभी अपने घर में या खेत में tower लगाने का मेसेज आया है?

आज के समय में online money scam bahut तेजी से फेल रहा है।

हाल ही में महाराष्ट्र में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ online fraud हुआ है।

उस व्यक्ति के पास एक मैसेज आया जिसमे लिखा था अगर आप अपने खेत में टॉवर लगाकर extra income कमाना चाहते है तो दिए गए नम्बर पर कॉल करे।

खेत में टॉवर लगाने के संबंध में एक कंपनी से बात होती है, जिसमे वो व्यक्ति के जमीन के legal documents मगवाते है।

एप्लीकेशन फीस के नाम पर 1000 रुपए भी लिए जिससे लोगो को लगता है ये रकम आमतौर पर registration के लिए दी जाती है।

सके बाद उस व्यक्ति को टैक्स पेमेंट के नाम पर 33000 हजार रुपए और Bank verification ke 20480 रुपए का भुगतान के बोला गया।

इस राशि के बाद कंपनी ने कहा टॉवर आपके खेत तक लाने लिए 41000 हजार रूपये का transportation fees भी लगेगा।

यहां पर उस व्यक्ति को शक हुआ और वो सीधा उस mobile company के ऑफिस में गए वहा उनको पता लगा कि उनके साथ scam हुआ है और उनका सारा पैसा डूब चुका है।